Advertisement
Advertisement
Advertisement

यशस्वी को खेलता देख ऋषभ पंत की याद आती है :अश्विन

हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस) पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को खेलता देख उन्हें ऋषभ पंत की याद आती है।

Advertisement
IANS News
By IANS News January 25, 2024 • 17:30 PM
Hyderabad : First day of the first Test cricket match between India and England
Hyderabad : First day of the first Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)

हैदराबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस) पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को खेलता देख उन्हें ऋषभ पंत की याद आती है।

पहले दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, ''रोहित और यशस्वी ने जिस तरह से खेला है वह काबिल ए तारीफ़ है। यशस्वी जिस पृष्ठभूमि से आते हैं, उन्हें देखकर बेहद अच्छा लगता है। उन्हें खेलता देखकर ऋषभ पंत की याद आती है। बाएं हाथ के स्पिनर को खेलता देखने का उनका तरीका पंत जैसा ही है।'' यशस्वी पहले दिन 70 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अश्विन ने 68 रन पर तीन विकेट लिए जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 88 रन पर तीन विकेट निकाले जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर सिमट गया। भारत ने इसके जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 127 रन से पीछे है ।

ऑफ स्पिनर ने कहा,'' पहले सेशन में पिच में नमी थी, जिस वजह से पिच में गति थी लेकिन बीतते समय के साथ पिच धीमी होती चली गई और गेंद स्लिप फील्डर्स के पास तक कैरी भी नहीं कर पा रही थी। इंग्लैंड का 240 का स्कोर चुनौतीपर्ण टोटल था। लेकिन मैं हमेशा एक गेंदबाज़ के तौर पर नया करने की कोशिश करता हूं।''


Advertisement
TAGS
Advertisement