India's Vinesh Vinesh celebrates after defeating Cuba's Yusneylys Guzman during their women's freest (Image Source: IANS)
Vinesh Vinesh: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल, उनका वजन 50 किलो से करीब 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन के एक पोस्ट में लिखा, "यह दिल तोड़ने वाली खबर है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो विनेश फोगाट ने गोल्ड से भी कहीं आगे तक की अपनी पहचान बना ली है।"
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैं कल्पना नहीं कर सकती कि आप (विनेश फोगाट) अभी कैसा महसूस कर रही होंगी, और मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, सिवाय इसके कि तुम चैंपियन थी, हो और हमेशा रहोगी!!!''