आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप : गुरप्रीत सिंह ने देश को दिलाया सिल्वर, जानिए किस स्थान पर रहा भारत? (Image Source: IANS)
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में गुरप्रीत सिंह को यूक्रेन के पावलो कोरोस्टाइलोव से इनर 10 में हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। कुल 13 पदकों के साथ भारत तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।
गुरप्रीत ने दो दिनों में कुल 584-18x शॉट लगाए। प्रिसिशन स्टेज में 288-8x (95, 97, 96) स्कोर के बाद नौवें स्थान से उबरते हुए, उन्होंने रैपिड स्टेज में 296-10x (98, 99, 99) का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता।
प्रिसिशन स्टेज में 291-14x के साथ शीर्ष पर रहने वाले कोरोस्टाइलोव ने रैपिड स्टेज में 293-15x शॉट लगाकर गुरप्रीत के स्कोर की बराबरी की। अंतिम रैपिड राउंड में उन्होंने परफेक्ट 100 सहित 29 बेहतरीन इनर 10 लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।