Jaspal Rana slams NRAI for sending Olympic-bound shooters to Munich WC (Image Source: IANS)
Jaspal Rana: पूर्व भारतीय निशानेबाज जसपाल राणा ने ओलंपिक जाने वाले निशानेबाजों को म्यूनिख में शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए भेजने के भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के फैसले की कड़ी आलोचना की।
आईएएनएस के साथ विशेष साक्षात्कार में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता निशानेबाज राणा ने ओलंपिक से ठीक पहले ओलंपिक जाने वाले निशानेबाजों को विश्व कप के लिए भेजने के फैसले पर सवाल उठाया।
राणा ने कहा कि इस टूर्नामेंट से निशानेबाजों को ओलंपिक तैयारियों में कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि लम्बे समय तक प्रदर्शन का स्तर बनाये रखना मुश्किल होता है।