खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पांचवां एडिशन 24 नवंबर से राजस्थान में शुरू हो रहा है। आयोजन 5 दिसंबर तक होगा। आयोजन राजस्थान के सात शहरों जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में होगा। खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि यह आयोजन वैश्विक तौर पर चैंपियन खिलाड़ियों को बनाने में मदद करेगा। ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज और तीरंदाज भजन कौर आयोजन के शीर्ष एथलीट हैं।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई), राजस्थान सरकार और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर कर रही है। यह पहली बार है जब राजस्थान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करेगा। खेलो इंडिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का एक फ्लैगशिप इवेंट है जिसमें भारत के सबसे अच्छे यूनिवर्सिटी एथलीट हिस्सा लेते हैं। ये गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ मिलकर भी होते हैं। राजस्थान में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी होस्ट मेजबान है।
आयोजन में 230 से अधिक विश्वविद्यालयों के करीब 5000 एथलीट 24 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें 23 मेडल वाले स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन इवेंट शामिल हैं। इस साल कैनोइंग, कयाकिंग, साइकिलिंग और बीच वॉलीबॉल को शामिल किया गया है। इससे भारतीय यूनिवर्सिटी स्पोर्ट की बढ़ती विविधता और लक्ष्य को दिखाते हैं।