ओडिशा की बहरामपुर यूनिवर्सिटी की रिंकी नायक ने 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025' में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
इस प्रतियोगिता में शिवाजी यूनिवर्सिटी की काजोल मगदेव सरगर ने 158 किलोग्राम भार उठाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की रानी नायक ने 148 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिंकी ने केआईयूजी में सिल्वर जीतने से पहले अस्मिता वेटलिफ्टिंग लीग में गोल्ड अपने नाम किया था।
यह उपलब्धि प्रतियोगिता में रिंकी नायक द्वारा उठाए गए कुल वजन से कहीं अधिक थी। एक वक्त था, जब पिता को खोने के बाद रिंकी डिप्रेशन में थीं, लेकिन इससे उबरकर उन्होंने पिता के सपने को साकार किया, क्योंकि मां ने भले ही रिंकी को एक वेटलिफ्टर बनाने में साथ नहीं दिया, लेकिन पिता ही परिवार के इकलौते ऐसे सदस्य थे, जिनसे उन्हें इस खेल को जारी रखने के लिए इजाजत मिली थी।