KIYG 2023: Weightlifter Keerthana sets new National Youth records; Maharashtra crosses 50-gold mark (Image Source: IANS)
Weightlifter Keerthana:
![]()
चेन्नई, 30 जनवरी (आईएएनएस) तमिलनाडु की भारोत्तोलक आर.पी. कीर्तना ने स्नैच, क्लीन एंड जर्क और ओवरऑल में राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड तोड़ते हुए लड़कियों के 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि टेबल टॉपर महाराष्ट्र ने मंगलवार को यहां छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में स्वर्ण पदकों में अर्धशतक का आंकड़ा छुआ।