KIYG: Dominant Yashvardhan shows why he is rated so highly in boxing world (Image Source: IANS)
Dominant Yashvardhan: यशवर्धन सिंह ने जैसे ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में अपना स्वर्ण पदक जीता, उनके पिता सत्यजीत ने बेटे की उपलब्धि पर गर्व करते हुए कहा कि ये एक लंबी यात्रा में महज छोटे कदम हैं।
बुधवार को टीएनपीईएसयू कॉम्प्लेक्स में 60-63 किग्रा फाइनल में यशवर्धन ने सर्वसम्मत फैसले के लिए महाराष्ट्र के गौरव चौहान पर पूरी तरह से दबदबा बनाया।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपने प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं गुवाहाटी में एक प्रतिभागी था। फिर, पुणे में रजत पदक विजेता और अब यहां स्वर्ण पदक विजेता हूं।''