Latest global sensation: Netizens go frenzy over Praggnanandhaa's first win over Carlsen in classica (Image Source: IANS)
भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रग्नानंदा ने क्लासिकल शतरंज में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर नया इतिहास रच दिया है, उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देेने वालों का तांता लग गया है।
भारत के इस युवा खिलाड़ी ने नॉर्वे चेस 2024 के तीसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए मैग्नस कार्लसन को हराया।
18 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कार्लसन के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर 5.5 अंकों के साथ लीडर पोजीशन हासिल की ।