मेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 में सोमवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में एचआईएल जीसी ने अकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगन्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में केन रसेल ने सर्वाधिक 3 गोल दागे।
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में अकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगन्स ने पहले क्वार्टर की शुरुआत मजबूती से की। मुकाबले के 14वें मिनट में एचआईएल जीसी को पोनाल्टी कॉर्नर मिला। हीरो एचआईएल के मौजूदा टॉप गोल स्कोरर केन रसेल ने गेंद को नेट में डालकर सीजन का अपना 7वां गोल करते हुए टीम को बढ़त दिलाई।
जेम्स मजारेलो ने अपनी हाई लाइन बनाए रखी और अकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगन्स को उनके ही हाफ में दबाव में रखा। मुकाबले के 23वें मिनट ललित कुमार उपाध्याय ने ड्रिबलिंग स्किल्स दिखाते हुए अपने मार्कर को चकमा दिया और गेंद को बेसलाइन के साथ ले जाकर गोल के सामने सैम वार्ड को एक परफेक्ट पास दिया। सैम वार्ड ने डाइव लगाकर गेंद को नेट में डाला। इसी के साथ जीसी की बढ़त दोगुनी हो गई।