मिजोरम की दृष्टिहीन फुटबॉल टीम राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चैंपियन बनी (Image Source: IANS)
मिजोरम दृष्टिहीन फुटबॉल टीम ने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित ग्रेटर लायंस विजन कप 2025 का खिताब जीत लिया। मिजोरम की यह जीत टीम वर्क के अद्भुत प्रदर्शन और सफलता की मिसाल है।
मिजोरम दृष्टिहीन खेल संघ के तहत गठित, यह टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और फाइनल में पश्चिम बंगाल पर 3-0 की जीत के हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया।
मिजोरम की जीत के हीरो कप्तान शिमोन चोरेई रहे, जिन्होंने हैट्रिक गोल करते हुए टीम की खिताबी जीत सुनिश्चित की। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट और टॉप स्कोरर का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट में शिमोन ने कुल छह गोल किए।