Nikhat and Lovlina to spearhead India’s challenge in 75th Strandja Memorial Tournament (Image Source: IANS)
Strandja Memorial Tournament:
![]()
नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस) मौजूदा विश्व चैंपियन निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन भारतीय चुनौती का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 3-11 फरवरी तक बुल्गारिया के सोफिया में होने वाले 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।