एनआरएआई अध्यक्ष पद की रेस में ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग (Image Source: IANS)
गगन नारंग नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। उनका मुकाबला मौजूदा अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव से होगा।
मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल भी एनआरएआई अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन पिछले सप्ताह वह इस रेस से बाहर हो गए थे। इसके बाद नांरग की उम्मीदवारी को बल मिला। नांरग का नामांकन इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजय पटेल ने आधिकारिक तौर पर आगे बढ़ाया।
नारंग ने उपाध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी पेश की है। वह मौजूदा सेक्रेटरी जनरल कुंवर सुल्तान सिंह समेत छह उम्मीदवारों के बीच कड़े मुकाबले में शामिल हो गए हैं।