सिंहावलोकन 2025: टेस्ट फॉर्मेट में कैसा रहा टीम इंडिया के लिए ये साल? (Image Source: IANS)
भारत ने साल 2025 में कुल 10 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उसने 4 मैच जीते, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा, एक मैच ड्रॉ रहा।
इस वर्ष भारत ने इंग्लैंड दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सीरीज ड्रॉ करवाई। इसके अलावा, वेस्टइंडीज के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। आइए, इस वर्ष सीरीज-दर-सीरीज भारत के प्रदर्शन को देखते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट मैच के साथ इस साल की शुरुआत की। नवंबर-दिसंबर 2024 में टीम इंडिया इस टीम के खिलाफ शुरुआती 4 में से 2 टेस्ट गंवा चुकी थी। सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें मैच में टीम इंडिया पहली पारी में महज 185 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी।