पैरा नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप : जन्म से दृष्टीहीन, मगर नहीं मानी हार, सूरजभान मीणा ने जीते 3 गोल्ड (Image Source: IANS)
राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर जिले के मैनपुरा गांव के निवासी सूरजभान मीणा ने पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। जन्म से दृष्टीहीन होने के बावजूद सूरजभान ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर 25वीं पैरा नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिले का गौरव बढ़ाया है।
बुलंद हौसलों के साथ सूरजभान मीणा ने जयपुर में लंबे समय तक तैराकी का अभ्यास किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभाई।
सूरजभान मीणा ने हैदराबाद में आयोजित पैरा नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर, 100 मीटर और 200 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन तीनों ही स्पर्धा में सूरजभान ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।