पीकेएल : दूसरे खिताब पर दबंग दिल्ली की नजरें, फाइनल में पुणेरी पल्टन से सामना (Image Source: IANS)
दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां शुक्रवार को उसका सामना पुणेरी पल्टन से होगा।
दबंग दिल्ली इस सीजन की सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक बनकर उभरी है। सीजन 8 की चैंपियन टीम अब अपने दूसरे प्रो कबड्डी लीग खिताब पर नजर गड़ाए हुए है। इस सीजन टीम ने अपने मजबूत इरादों, रणनीतिक कौशल और टीम की मजबूती का प्रदर्शन किया है।
इस फ्रेंचाइजी ने सीजन 12 की शुरुआत शानदार अंदाज में की। टीम ने लगातार छह मैच जीतकर खुद को खिताब के दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया। पटना पाइरेट्स (30-33) से मिली मामूली हार ने उनकी शानदार शुरुआत को कुछ समय के लिए रोक दिया, लेकिन इस हार ने उनके जुझारूपन को फिर से जगाया।