टोक्यो डेफलिंपिक्स 2025 में शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथलीटों को दी बधाई (Image Source: IANS)
जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित 25वें समर डेफलिंपिक्स में भारतीय दल का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय दल को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि एथलीटों पर पूरे देश को गर्व है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "टोक्यो में आयोजित 25वें समर डेफलिंपिक्स 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए हमारे डेफलिंपियंस को बहुत-बहुत बधाई। 9 गोल्ड सहित 20 मेडल की अब तक की सबसे अच्छी मेडल टैली के साथ, हमारे एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पक्के इरादे और लगन से शानदार नतीजे मिल सकते हैं। हर एथलीट, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई। पूरे देश को आप सभी पर गर्व है।"
केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी एथलीटों को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन पर बधाई दी है।