रणजी ट्रॉफी : औकिब नबी दार के पंजे में फंसी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट से जीता मैच (Image Source: IANS)
जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। औकिब नबी दार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिन्होंने दिल्ली की पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की पहली पारी महज 211 रन पर सिमट गई। टीम 14 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान आयुष बडोनी ने आयुष दोसेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
आयुष बडोनी 82 गेंदों में 6 चौकों के साथ 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दोसेजा ने 65 रन की पारी खेली। वहीं, सुमित माथुर 55 रन बनाकर नाबाद रहे।