रूसी जूडोका अपने झंडे के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग ले पाएंगे (Image Source: IANS)
अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन (आईजेएफ) की कार्यकारी समिति ने रूसी जूडोका को देश के राष्ट्रगान और रूसी झंडे के साथ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने की इजाजत दी है।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, "खेल लोगों और देशों को संघर्ष की स्थितियों और माहौल में जोड़ने वाली कड़ी है। एथलीटों की सरकारों या दूसरे राष्ट्रीय संस्थानों के फैसलों के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं है। खेल और एथलीटों की रक्षा हमारा कर्तव्य है।"
आईजेएफ ने कहा, "रूस दुनिया में जूडो के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। रूस की वापसी से निष्पक्षता, सबको साथ लेकर चलने और सम्मान के सिद्धांतों को बनाए रखते हुए सभी स्तरों पर मुकाबलों को बेहतर बनाने की उम्मीद है।"