Sift, Rhythm win again in national rifle and pistol shooting trials (Image Source: IANS)
![]()
नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस) सिफ्त कौर समरा और रिदम सांगवान ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे शूटिंग राष्ट्रीय चयन ट्रायल में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी2 ट्रायल में शुक्रवार को जीत दर्ज की।
ट्रायल के पांचवें दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टी2 में जीत के साथ नौसेना के किरण अंकुश जाधव भी विजेता मंडल में शामिल हो गए।