स्पेन ने जॉर्जिया को 4-0 से हराया, मिकल ओयार्जाबेल जीत के हीरो (Image Source: IANS)
स्पेन ने विश्व कप क्वालीफायर के नौवें दौर में जॉर्जिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। स्पेन के मिकल ओयार्जाबेल इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने दो गोल दागे।
कोच लुइस डे ला फुएंते की स्पेनिश टीम ने मुकाबले की शुरुआत से ही अपनी लय बनाए रखी। इस टीम ने दबाव बनाते हुए मेजबान टीम को काफी परेशान किया।
फेरान टोरेस का क्रॉस जॉर्जियाई डिफेंडर के हाथ पर लगा, जिसके बाद मुकाबले के 11वें मिनट ओयार्जाबेल ने एक आसान पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया था।