भारतीय हॉकी टीम को रविवार को मलेशिया के इपोह में खेले गए सुल्तान अजलान शाह कप के फाइनल में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा। भारत को बेल्जियम ने 0-1 से हराया। यह बेल्जियम का पहला सुल्तान अजलान शाह टाइटल है।
भारतीय टीम इस मैच में दुर्भाग्यशाली रही। टीम को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन एक भी गोल में नहीं बदले जा सके। जुगराज सिंह, अमित रोहिदास और संजय तीनों मौकों को भुना नहीं पाए। बेल्जियम की तरफ से मैच का एकमात्र गोल 34वें मिनट में थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने किया।
पहले हाफ में गोल नहीं हुआ। भारतीय खिलाड़ी रक्षात्मक नजर आए। बेल्जियम ने अपनी टीम के बॉल पजेशन स्टेट्स की तुलना में बेहतर शुरुआत की। उनके अटैक ने दोनों तरफ से इंडियन डिफेंस को परेशान किया और इंडियन गोलकीपर को कुछ तेज बचाव भी करने पड़े। बेल्जियम को शुरुआत में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वे गोल में नहीं बदले जा सके।