Surfing events likely to resume with women's round 3 (Image Source: IANS)
![]()
ताहिती, 31 जुलाई (आईएएनएस) पेरिस ओलंपिक में सर्फिंग स्पर्धाएं, जिन्हें मंगलवार को स्थगित कर दिया गया था, बुधवार को दोपहर 12:00 बजे जीएमटी (5:30 बजे भारतीय समयानुसार) पर महिलाओं के राउंड 3 के साथ फिर से शुरू होने की संभावना है।
आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इवेंट होगा या नहीं, इस पर अगली कॉल बुधवार को 10:15 जीएमटी (3:45 बजे भारतीय समयानुसार) पर आएगी।