सैयद मोदी इंटरनेशनल: ट्रीसा-गायत्री की शानदार शुरुआत, जूनियर टीम ने किया प्रभावित (Image Source: IANS)
भारत ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 कैंपेन की शुरुआत जीत के साथ की है। टॉप सीड ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने पहले दिन जीत दर्ज की।
देश की टॉप महिला डबल्स जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने मलेशिया की चेंग सू हुई और टैन जिंग यी के खिलाफ धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बावजूद 19-21, 22-20, 21-9 से मुकाबला अपने नाम किया।
ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी पहला गेम 19-21 से गंवा चुकी थी। इसके बाद ट्रीसा और गायत्री ने अपना डिफेंस मजबूत करते हुए नेट पर बेहतर खेल दिखाया और दूसरे गेम को 22-20 से अपने नाम किया। इसके बाद 21-9 से शानदार निर्णायक गेम जीतकर प्री-क्वार्टर में जगह बनाई।