उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने आधिकारिक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री न सिर्फ सरकारी योजनाओं और योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, बल्कि खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को भी सचेत कर रहे हैं।
बागेश्वर जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुबह की सैर को निकले थे और इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन भी खेला। मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर बैडमिंटन खेलते हुए तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे पर प्रातः भ्रमण के दौरान सरयू नदी के तट पर पहुंचकर वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया।"