युवा प्रतिभाओं को क्षमता दिखाने का अवसर दे रही उत्तराखंड की नई खेल नीति: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Image Source: IANS)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि खेल की प्रतिभाओं को अवसर और मौका देने के लिए राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है।
टीएचडीसी द्वारा टिहरी गढ़वाल में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स कप-2025 और चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 के समापन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "राज्य में विश्वस्तरीय खेल संरचना का विकास लगातार जारी है, जिसकी वजह से अब उत्तराखंड में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संभव है।"
मुख्यमंत्री ने टिहरी गढ़वाल इवेंट के पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया।