Was waiting for moment like this for over a year: Siraj on six-wicket haul at Edgbaston (Credit: BCC (Image Source: IANS)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड की पहली पारी में छह विकेट लिए। सिराज का कहना है कि वह एक साल से भी अधिक समय से अपने बेहतरीन प्रदर्शन का इंतजार कर रहे थे।
मोहम्मद सिराज ने 'जियो-हॉटस्टार' पर कहा, "यह अहसास अविश्वसनीय है। मैं एक साल से भी ज्यादा समय से इस तरह के पल का इंतजार कर रहा था। मैंने हमेशा अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिले। मुकाबले के तीसरे दिन सुबह का सेशन अच्छा लगा, लेकिन फिर भी कोई सफलता नहीं मिली। इसलिए यह छह विकेट वाकई खास हैं।"
एजबेस्टन में चुनौतीपूर्ण और प्रतिकूल परिस्थितियों पर बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने बताया कि उन्हें दबाव में खेलना पसंद है।