अहमदाबाद को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की औपचारिक मेजबानी मिलने पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि हमें कॉमनवेल्थ गेम्स को फिर से आयोजित करने का मौका मिला है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा। बिहार की मंत्री होने के नाते मुझे उम्मीद है कि साल 2030 के इस आयोजन में बिहारी खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी।
खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और राजनेता ने इस तरह का प्रोत्साहन दिया हो। उन्होंने खेलो इंडिया की शुरुआत की, फिट इंडिया के जरिए लोगों को स्वस्थ रहने के लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रेरित किया है।
उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ी जीतें या हारें, उन्हें मिलने के लिए नहीं बुलाया जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री खुद खिलाड़ियों से मिलते हैं, बातचीत करते हैं और मनोबल बढ़ाते हैं। मैं खुद जब 2024 में ओलंपिक खेलकर लौटी थी, मैं पदक नहीं जीत पाई थी, लेकिन उन्होंने मुलाकात की थी और कहा था कि आप हारी नहीं हैं बल्कि सीखकर आई हैं। इससे नई ऊर्जा का संचार होता है।