विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल: जैस्मीन और निखत जरीन सहित 15 मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बनाई (Image Source: IANS)
विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स का आयोजन ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में हो रहा है। देश के लिए आयोजन ऐतिहासिक साबित हो रहा है। स्वर्ण पदक के लिए होने वाले मुकाबलों में भारत के 15 मुक्केबाजों ने जगह बनाई है।
बुधवार को जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) और दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
जैस्मीन ने पूर्व एशियाई युवा चैंपियन, कजाकिस्तान की उल्जान सरसेनबेक के खिलाफ 5:0 से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद जैस्मीन फाइनल में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता वू शिह-यी के खिलाफ उतरेंगी। निखत जरीन (51 किग्रा) ने उज्बेकिस्तान के गनीवा गुलसेवर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।