World Team TT C'ships: India women lose to China 2-3 in group 1 opener (Image Source: IANS)
World Team TT C: भारतीय महिला टीम शुक्रवार को विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल 2024 के प्रारंभिक दौर ग्रुप 1 में अपने शुरुआती मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद चीन से 2-3 से हार गई।
विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप फ़ाइनल में प्रत्येक टाई में अधिकतम पांच एकल मैच होते हैं। तीन मैच जीतने वाली पहली टीम टाई जीतती है।
पिछले साल एशियाई खेलों में युगल में कांस्य पदक जीतने वाली अयहिका मुखर्जी ने विश्व नंबर 1 और टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता सुन यिंग्शा को 3-1 (12-10, 2-11, 13-11, 11-6) से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दी।