कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार की वजह से भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है।
भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में तीसरे दिन दूसरे सेशन में 30 रन से जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। टेंबा बवुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका मौजूदा डब्ल्यूटीसी चैंपियन है और अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ती दिखायी दे रही है।
कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। हार की वजह से भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है।