Asia road racing
एशिया रोड रेसिंग : होण्डा रेसिंग के राजीव सेथु का टॉप 10 फिनिश
चैंग इंटरनेशनल सर्किट विदेश की धरती पर अपनी उल्लेखनीय छाप छोड़ते हुए एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) में एकमात्र भारतीय टीम आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया ने 2022 सीजन का शानदार समापन किया।
लगातार बेहतरीन परफोर्मेन्स देते हुए और देश के लिए गौरव लाते हुए, भारत के अनुभवी राइडर राजीव सेथु ने एआरआरसी की एशिया प्रोडक्शन 250सीसी (एपी250सीसी) क्लास की फाइनल रेस को टॉप 10 में फिनिश किया। ग्रिड पर 18वें पॉजिशन से शुरूआत करने के बाद राजीव पहले ही लैप में एक पॉजिशन आगे बढ़ गए। गीली रेस और कुछ क्रैशेज का फायदा उठाते हुए, सही रणनीति एवं तकनीक के साथ उन्होंने बढ़त जारी रखी और आठवें लैप में 10वें स्थान पर पहुंच गए। यहां से अपना संवेग बनाए रखते हुए उन्होंने 10वें स्थान पर चैकर्ड लाईन पार की, इस तरह उनकी किटी में 6 पॉइन्ट्स शामिल हो गए।
Related Cricket News on Asia road racing
-
होण्डा रेसिंग इंडिया टीम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार
चैंग इंटरनेशनल सर्किट (थाईलैण्ड), 17 नवम्बरएशिया की सबसे मुश्किल रोड रेसिंग चैम्पियनशिप इस सप्ताहान्त समाप्त होने जा रही है, होण्डा रेसिंग इंडिया से राजीव सेथु एवं सेंथिल कुमार की जोड़ी 2022 एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप ...