aiden markram 49 ball century
World Cup 2023: श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का ठीकड़ा गेंदबाजों पर फोड़ा
वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि हम नियमित रूप से लेंथ मिस कर रहे थे, हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए।
शनाका ने कहा कि, "मुझे हाई स्कोरिंग की उम्मीद थी। रैसी, क्विनी, मार्कराम ने शानदार शतक बनाए। हम नियमित रूप से लेंथ मिस कर रहे थे, हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। जब हम दोबारा खेलेंगे तो हमें इसे बदलना होगा। हमें उम्मीद थी कि हम उन्हें 350-370 तक बनाए रखेंगे, हमने सोचा कि असलंका और मेंडिस की फॉर्म को देखते हुए इसे मैनेज किया जा सकेगा लेकिन हम अतिरिक्त रनों से नहीं निपट सके। मैं बल्लेबाजी में पॉजिटिव इंटेंट से खुश हूं; गेंद के साथ पहले दस ओवर भी अच्छे रहे। अगले गेम के लिए पैनापन लाने की जरूरत है।"
Related Cricket News on aiden markram 49 ball century
-
एडेन मारक्रम ने लगाया वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक, 49 गेंदों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास
वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मुकाबले में एडेन मारक्रम ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उनके इस शतक की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम 428 रन बनाने में सफल रही। ...