वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अफ्रीकी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। इन तीनों खिलाड़ियों ने शतक लगाकर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया।
खासकर एडेन मारक्रम ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। मारक्रम द्वारा लगाया गया ये शतक वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी है। पांचवें नंबर पर खेलते हुए, मारक्रम ने 2011 संस्करण में आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन के 50 गेंदों के शतक को पीछे छोड़ते हुए 49 गेंदों में तूफानी शतक बना दिया और अब वो वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
मारक्रम ने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। उनकी इस आतिशी पारी के दौरान फैंस को 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। ये मारक्रम की ही पारी थी जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम 400 के पार पहुंच पाई वरना हो सकता था कि ये स्कोर 350 के आसपास आकर रुक जाता। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन रासी वैन डेर डुसेन ने बनाये।
Fastest 100s in Worldcup
— CricBeat (@Cric_beat) October 7, 2023
49b - Aiden Markram v SL (2023)*
50b - Kevin O'Brien v ENG (2011)
51b - Glenn Maxwell v SL (2015)
52b - AB Devilliers v WI (2015)
57b - Eoin Morgan v AFG (2019)#ICCCricketWorldCup