Advertisement

एडेन मारक्रम ने लगाया वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक, 49 गेंदों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास

वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मुकाबले में एडेन मारक्रम ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उनके इस शतक की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम 428 रन बनाने में सफल रही।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 07, 2023 • 18:33 PM
एडेन मारक्रम ने लगाया वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक, 49 गेंदों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास
एडेन मारक्रम ने लगाया वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक, 49 गेंदों में सेंचुरी लगाकर रचा इतिहास (Image Source: Google)
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। अफ्रीकी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम और क्विंटन डी कॉक ने अहम भूमिका निभाई। इन तीनों खिलाड़ियों ने शतक लगाकर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया।

खासकर एडेन मारक्रम ने सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया। मारक्रम द्वारा लगाया गया ये शतक वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी है। पांचवें नंबर पर खेलते हुए, मारक्रम ने 2011 संस्करण में आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन के 50 गेंदों के शतक को पीछे छोड़ते हुए 49 गेंदों में तूफानी शतक बना दिया और अब वो वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Trending


मारक्रम ने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। उनकी इस आतिशी पारी के दौरान फैंस को 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। ये मारक्रम की ही पारी थी जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम 400 के पार पहुंच पाई वरना हो सकता था कि ये स्कोर 350 के आसपास आकर रुक जाता। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन रासी वैन डेर डुसेन ने बनाये।

Also Read: Live Score

उन्होंने 110 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। जबकि क्विंटन डी कॉक ने आउट होने से पहले पूरे 100 रन बनाए। अब श्रीलंका के सामने जीत के लिए 429 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने लंकाई बल्लेबाज लड़ने का जज्बा दिखा पाते हैं या अफ्रीकी टीम एक आसान सी जीत हासिल करती है।


Cricket Scorecard

Advertisement