ashwin vs anderson video
WATCH: एंडरसन की गेंद पर हिल भी नहीं पाए अश्विन, बहस के बाद गंवाया विकेट
R Ashwin vs James Anderson: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम पहली पारी में रनों पर 396 ऑलआउट हो गई। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (209) के अलावा टीम का कोई अन्य खिलाड़ी अर्द्धशतक तक भी नहीं पहुंच सका। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन भी यशस्वी का साथ अच्छे से निभा रहे थे लेकिन जेम्स एंडरसन के सामने वो भी ना टिक सके।
जब भारतीय टीम दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन से आगे खेलने उतरी तो अश्विन और एंडरसन के बीच शुरुआती कुछ पलों में ही तीखी लड़ाई देखने को मिली। हालांकि, इस लड़ाई में आखिरकार जीत एंडरसन की हुई क्योंकि उन्होंने अपनी ज़ुबान से जवाब ना देकर अपनी गेंद से जवाब दिया।101वें ओवर में एंडरसन ने मिडिल स्टंप से गुड लेंथ पर एक गेंद डाली जिस पर अश्विन ने इसे सीधा खेलना चाहा लेकिन गेंद पिच से उछल गई और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर के पास चली गई।