basit ali slams shami
'शमी ने बेहूदा ज़ुबान का इस्तेमाल किया', शमी का इंज़माम को कार्टून कहना नहीं आया बासित अली को पसंद
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक पर निशाना साधते हुए उन्हें कार्टून तक कह दिया। शमी के इस बयान पर सलमान बट ने नाराज़गी जताई थी और अब बट के बाद, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भी मोहम्मद शमी को फटकार लगाई है।
इंज़माम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिस पर रिएक्ट करते हुए शमी ने इंज़माम को कार्टून कहा था। अब शमी के उस बयान पर रिएक्ट करते हुए बासित अली ने शमी के शब्दों के चयन को बेहुदा जुबान कहा। उन्होंने कहा, "शमी द्वारा इंजी भाई को कार्टून कहना सही नहीं है। इंजमाम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का नेतृत्व किया है। शमी के शब्दों का चयन अच्छा नहीं था। उनके शब्दों ने मुझे आहत किया है।"
Related Cricket News on basit ali slams shami
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18