Advertisement

'शमी ने बेहूदा ज़ुबान का इस्तेमाल किया', शमी का इंज़माम को कार्टून कहना नहीं आया बासित अली को पसंद

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने मोहम्मद शमी को जमकर फटकार लगाई है। शमी ने एक पॉडकास्ट में इंज़माम उल हक को कार्टून कहा था।

Advertisement
'शमी ने बेहूदा ज़ुबान का इस्तेमाल किया', शमी का इंज़माम को कार्टून कहना नहीं आया बासित अली को पसंद
'शमी ने बेहूदा ज़ुबान का इस्तेमाल किया', शमी का इंज़माम को कार्टून कहना नहीं आया बासित अली को पसंद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 22, 2024 • 12:19 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक पर निशाना साधते हुए उन्हें कार्टून तक कह दिया। शमी के इस बयान पर सलमान बट ने नाराज़गी जताई थी और अब बट के बाद, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भी मोहम्मद शमी को फटकार लगाई है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 22, 2024 • 12:19 PM

इंज़माम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अर्शदीप सिंह पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिस पर रिएक्ट करते हुए शमी ने इंज़माम को कार्टून कहा था। अब शमी के उस बयान पर रिएक्ट करते हुए बासित अली ने शमी के शब्दों के चयन को बेहुदा जुबान कहा। उन्होंने कहा, "शमी द्वारा इंजी भाई को कार्टून कहना सही नहीं है। इंजमाम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश का नेतृत्व किया है। शमी के शब्दों का चयन अच्छा नहीं था। उनके शब्दों ने मुझे आहत किया है।"

Trending

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर आपको लगता है कि इंजी भाई गलत थे, तो इसे अच्छे से कहना चाहिए था। वो एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और उनके प्रति कुछ सम्मान दिखाना चाहिए था। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो क्रिकेट आपको 365 में से 300 दिन रुलाएगा। ऐसा ना करें, ये मेरा एक व्यक्तिगत अनुरोध है।शमी ने बेहुदा जवाब दिए। उन्होंने बेहूदा जुबान का इस्तेमाल किया। आपके बड़ों ने आपको कभी शिष्टाचार नहीं सिखाया।"

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

पाकिस्तान से लगातार शमी के इस बयान पर रिएक्शन्स आ रहे हैं ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी वापस कोई जवाब देते हैं या नहीं। फिलहाल भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि शमी ने गेंदबाज़ी करनी शरू कर दी है और भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने उनके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी की उम्मीद जताई है।

Advertisement

Advertisement