ben stoke
रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए सचिन और विराट की इस लिस्ट में बनाई जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज गुरुवार (25 जनवरी) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन मेजबान टीम मेहमान टीम पर हावी रही। इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन 64.3 ओवरों में 246 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए है और वो इंग्लैंड के स्कोर से 127 रन पीछे है। इस मैच में बल्ले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में गांगुली को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए।
रोहित को सौरव गांगुली से आगे निकलने के लिए 14 रनों की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा सफलतापूर्वक किया। रोहित शर्मा की 24 रनों की पारी के बाद उनके नाम 468 पारियों में 43.29 की औसत से 18444 रन दर्ज है, जिसमें 46 शतक और 100 अर्द्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर 782 पारियों में 34357 रनों के साथ टॉप पर हैं। विराट कोहली 522 पारियों में 26733 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ है। उन्होंने 504 पारियों में 24064 इंटरनेशनल रन बनाये है। सौरव गांगुली के नाम 421 पारियों में 18433 रन दर्ज है।
Related Cricket News on ben stoke
-
World Cup 2023: इंग्लैंड की जीत में चमके स्टोक्स, मलान और वोक्स, नीदरलैंड को 160 रन से दी…
आईसीसी क्रिकेट वर्ड कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। ...