calvin savage
MLC 2024: टेक्सास सुपरकिंग्स ने सिएटल ओर्कास को 37 रन से हराया, केल्विन सैवेज बने प्लेयर ऑफ द मैच
मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी 2024) के 21वें यानि आखिरी लीग मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ जिसमें फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स ने ओर्कास को 37 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए ओर्कास के सामने 178 रनों का टारगेट था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन ही बना पाई। सुपरकिंग्स के लिए इस मैच मेंं जीत के हीरो केल्विन सैवेज रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
इस मैच की बात करें तो ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया औैर पहले दो ओवरों तक तो उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था। सुपरकिंग्स ने डेवोन कॉनवे और जोशुआ ट्रम्प के विकेट पहले दो ओवरों में ही गंवा दिए लेकिन इसके बाद सुपरकिंग्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (39) और मिलिंद कुमार (29) की पारियों के चलते मैच में वापसी की। कीमो पॉल ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करके ओर्कास को एक बार फिर से ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया।
Related Cricket News on calvin savage
-
6,6,4,6,6,6: भारतीय मूल के गेंदबाज की जमकर धुलाई, एक ओवर में बल्लेबाज ने ठोके 34 रन,देखें Video
अमेरिका के टी-20 टूर्नामेंट माइनर क्रिकेट लीग (Minor league cricket) में शुक्रवार (8 जुलाई) को शिकागो टाइगर्स औऱ शिकागो ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका मूल के खिलाड़ी ने केल्विन सैवेज (Calvin... ...