Advertisement
Advertisement
Advertisement

MLC 2024: टेक्सास सुपरकिंग्स ने सिएटल ओर्कास को 37 रन से हराया, केल्विन सैवेज बने प्लेयर ऑफ द मैच

मेजर लीग क्रिकेट 2024 के आखिरी लीग मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स ने सिएटल ओर्कास को 37 रन से हरा दिया। सुपरकिंग्स के लिए इस मैच में जीत के हीरो केल्विन सैवेज रहे।

Advertisement
MLC 2024: टेक्सास सुपरकिंग्स ने सिएटल ओर्कास को 37 रन से हराया, केल्विन सैवेज बने प्लेयर ऑफ द मैच
MLC 2024: टेक्सास सुपरकिंग्स ने सिएटल ओर्कास को 37 रन से हराया, केल्विन सैवेज बने प्लेयर ऑफ द मैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 24, 2024 • 11:12 AM

मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी 2024) के 21वें यानि आखिरी लीग मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ जिसमें फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स ने ओर्कास को 37 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के लिए ओर्कास के सामने 178 रनों का टारगेट था लेकिन पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन ही बना पाई। सुपरकिंग्स के लिए इस मैच मेंं जीत के हीरो केल्विन सैवेज रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 24, 2024 • 11:12 AM

इस मैच की बात करें तो ओर्कास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया औैर पहले दो ओवरों तक तो उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था। सुपरकिंग्स ने डेवोन कॉनवे और जोशुआ ट्रम्प के विकेट पहले दो ओवरों में ही गंवा दिए लेकिन इसके बाद सुपरकिंग्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (39) और मिलिंद कुमार (29) की पारियों के चलते मैच में वापसी की। कीमो पॉल ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करके ओर्कास को एक बार फिर से ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया।

Trending

हालांकि, इसके बाद केल्विन सैवेज ने आकर 27 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 177 तक पहुंचा दिया। ओर्कास के लिए अयान खान और कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए। इसके बाद जब ओर्कास की टीम 177 रनों का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत भी काफी खराब रही और रयान रिकल्टन के रूप में उनका पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गिर गया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ओर्कास के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए जबकि दूसरे हाई स्कोरर कीमो पॉल रहे जिन्होंने 25 रन बनाए। सुपरकिंग्स के लिए ओटनील बार्टमैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि नूर अहमद और केल्विन सैवेज ने 2-2 विकेट लिए। सैवेज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ओर्कास की टीम 7 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई और निराशा के साथ उनका टूर्नामेंट खत्म हुआ जबकि सुपरकिंग्स की टीम 7 में से 3 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही।

Advertisement

Advertisement