ikram alikhil
World Cup 2023: अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर रचा इतिहास, मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से दी मात
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़-इकराम अलीखिल ने बल्ले से अर्धशतकीय पारियां खेली। वहीं गेंदबाजी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को बड़ी जीत दिला दी। ये जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन के लिए ये बड़ी हार है।
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 49.5 ओवरों में 284 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 57 गेंद में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Related Cricket News on ikram alikhil
-
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बुधवार (9 दिसंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। साल 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करन् वाले पार्थिव ने भारत के ...