ind wi t20
4th T20I: जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाई अपनी क्लास, जड़ दिया ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अर्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान जेसन होल्डर के ओवर में 3 चौके जड़े। इसी के साथ उन्होंने दिखा दिया कि वो अपनी शानदार फॉर्म में है। उन्होंने 33 गेंद अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।
अपनी पारी में जायसवाल ने होल्डर के एक ओवर में 3 चौके भी जड़े थे। पारी का तीसरा ओवर करने आये जेसन होल्डर ने पहली गेंद शॉर्ट और गुड लेंथ पर डाली। वहीं जायसवाल ने ऑफ साइड पर शानदार शॉट खेलते हुए चौका हासिल किया। इसके बाद होल्डर ने 5वीं गेंद फुल डाली और जायसवाल ऑफ-साइड पर स्क्वायर के सामने ड्राइव करते हुए चौका हासिल किया। ओवर की आखिरी गेंद होल्डर ने गुड लेंथ पर डाली और जायसवाल ने एक्स्ट्रा कवर पर शानदार चौका जड़ दिया। इस तरह उन्होंने एक ही ओवर में तीन चौके जड़ते हुए 12 रन कूट डाले।
Related Cricket News on ind wi t20
-
IND vs WI 4th T20I, Dream 11: सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, अपनी ड्रीम टीम में शामिल करें…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। ...