indw vs uaew
Womens Asia Cup T20, 2024: UAE को करारी मात देने के बाद आया कप्तान हरमनप्रीत का बयान, कह ये बड़ी बात
वूमेंस एशिया कप टी20, 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के 5वें मैच में इंडिया ने UAE को 78 रन से मात दे दी। ये इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। वो टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में मिली शानदार जीत के बाद इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) ने कहा कि हमें जोखिम भरे शॉट खेलने के बजाय कड़ी मेहनत करनी होगी। ऋचा को श्रेय जाता है। उनकी वजह से हम लक्ष्य तक पहुंचे।
हरमनप्रीत ने कहा कि, "हाँ, मैं बिल्कुल ठीक हूँ (वह अंत तक मैदान से बाहर थी)। बहुत अच्छा लग रहा। जब जेमी और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमने बात की कि हमें जोखिम भरे शॉट खेलने के बजाय कड़ी मेहनत करनी होगी। हमारा ध्यान प्रति ओवर 7-8 रन बनाने पर था। जब ऋचा आई तो मैंने उससे बस यही कहा कि गेंद को देखती रहो और देखो कि विकेट कैसा खेल रहा है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। मेरी भूमिका सिर्फ पिच पर बने रहने और स्ट्राइक रोटेट करते रहने की थी। जब भी ढीली गेंदें आएं तो उन्हें बाउंड्री में बदलो। ऋचा को श्रेय जाता है। उनकी वजह से हम लक्ष्य तक पहुंचे। जब भी हम भारत में महिला क्रिकेट की बात करते हैं तो कुल मिलाकर बहुत अच्छी यादें होती हैं। यह मुझे हमेशा पॉजिटिव एनर्जी देता है।"
Related Cricket News on indw vs uaew
-
Womens Asia Cup: इंडिया ने यूएई को 78 रनों से रौंदकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत, हरमन और…
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने दूसरे मैच में यूएई को 78 रन से हरा दिया। ...