kohli jadeja video
WATCH: 'अबे सांस तो लेने दे उसे', कोहली और जडेजा का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच के दौरान फैंस को दोनों टीमों के बीच ज़ोरदार टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मस्ती ने भी फैंस को एंटरटेन किया। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं।
हम सभी जानते हैं कि जडेजा अपना ओवर कितनी जल्दी से डालते हैं और यही कारण रहा कि विराट कोहली ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े रहते हुए जडेजा को बोला कि उन्हें कैमरुन ग्रीन को थोड़ा सांस लेने देना चाहिए। ये घटना आरसीबी की पारी के 11वें ओवर में हुई जब कैमरुन ग्रीन ने जडेजा की तरफ गेंद को डिफेंस कर दिया। इस गेंद को रोकने के बाद, वो अगली गेंद फेंकने के लिए जल्दी से तैयार हो गए लेकिन तभी कोहली ने कहा, "अबे सांस तो लेने दे उसको।"