manoj tiwary ms dhoni
'धोनी से जरूर पूछूंगा सेंचुरी के बाद भी क्यों किया था बाहर?' संन्यास लेते ही मनोज तिवारी ने किया धमाका
बंगाल के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले मनोज तिवारी ने हाल ही में संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब अपने संन्यास के बाद उन्होंने ऐसे सवाल खड़े किए हैं जिससे भारतीय क्रिकेट में बवाल मच गया है। तिवारी ने तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी पर सवाल उठाते हुए अपने करियर का सबसे बड़ा अफसोस व्यक्त किया है।
2008 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले तिवारी ने सात वर्षों और आठ अलग-अलग सीरीज में 12 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले। इस दौरान तिवारी ने कुछ अच्छी पारियां भी खेली लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा ना हो सका। तिवारी को सबसे ज्यादा निराशा तब हुई जब उन्होंने भारतीय टीम के लिए शतक बनाया लेकिन एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें उसके बाद भी बाहर कर दिया गया और अब उन्होंने उसी चीज़ को याद करते हुए कहा है कि वो धोनी से जरूर पूछेंगे कि उन्हें 2011 में शतक लगाने के बाद भी बाहर क्यों किया गया था।
Related Cricket News on manoj tiwary ms dhoni
-
'पाकिस्तान की यही टीम धोनी को देकर देखो, ये टीम जीतने लग जाएगी'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है और पाकिस्तानी टीम पर आलोचक बरसना भी शुरू कर चुके हैं लेकिन इसी बीच मनोज तिवारी ने एक बयान ...