maxwell 109 meter six video
WATCH: मैक्सवेल ने अल्जारी जोसेफ को दिखाए दिन में तारे, खड़े-खड़े मारा 109 मीटर लंबा छक्का
Glenn Maxwell 109 Meter Six: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तूफानी शतक लगाकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि चौके-छक्कों से फैंस का भी खूब मनोरंजन किया। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रनों की आतिशी पारी खेली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 34 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैक्सवेल को उनके विजयी शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। ये 8 छक्के अलग-अलग दिशाओं में लगाए गए लेकिन इन 8 में से एक छक्का 109 मीटर लंबा था जो कि अल्जारी जोसेफ के खिलाफ आया था। अल्जारी जोसेफ वेस्टइंडीज के इकलौते गेंदबाज थे जिन्होंने 8 से भी कम के इकॉनमी रेट से रन दिए जबकि बाकी सभी गेंदबाजों ने 10 से भी ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए लेकिन जब अल्जारी मैक्सवेल के सामने आए तो उन्होंने इस गेंदबाज का भी लिहाज नहीं किया।