mumbai wankhede stadium
पूजा वस्त्राकर ने उड़ाई एलिसा हीली की स्टंप, देखने लायक था जश्न, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 46 गेंदों में शानदार 62* रन की पारी खेलने वाली पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने दूसरे वनडे में अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई। हालांकि इस मैच में चर्चा का विषय उनका ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) को आउट करने के बाद का रिएक्शन रहा है। उन्होंने हीली को शानदार इनस्विंगर गेंद डालने के बाद काफी गुस्सा दिखाया। वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का 10वां ओवर करने आये दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने पहली गेंद हीली को इनस्विंगर डाली जिसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रही और गेंद लेग स्टंप से जा टकराई। इसके बाद पूजा ने हीली की तरफ गुस्से में पवेलियन लौट जानें का इशारा किया। हीली के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। दाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज हीली ने 24 गेंद का सामना करते हुए 13 रन का योगदान दिया।
Related Cricket News on mumbai wankhede stadium
-
फैंस की लगी लॉटरी, इस स्टेडियम में FREE मिलेंगे पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक
अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान फैंस को स्टेडियम में फ्री पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक दी ...