nasser maroofkhail
Advertisement
U-19 World Cup: AFG के कैप्टन ने जीतने के लिए कर दी ऐसी हरकत, लेकिन अगली ही गेंद पर हार गई टीम
By
Shubham Yadav
January 24, 2024 • 12:30 PM View: 6299
आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के आखिरी के पलों में काफी तनाव भी देखने को मिला और जब अफगानिस्तान के कप्तान जब नासिर खान ने नॉन स्ट्राइकर को मांकड कर दिया तो हर कोई हैरान रह गया।
जीत के लिए सिर्फ 92 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने 8 विकेट सिर्फ 90 रनों पर गंवा दिए थे। इस समय कीवी टीम को दो रन चाहिए थे और दो विकेट बचे थे, नसीर खान अपने पांचवें ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए आए, लेकिन वो गेंद डालने से पहले ही रुक गए और उन्होंने एवाल्ड श्रेडर को रन आउट कर दिया।
Advertisement
Related Cricket News on nasser maroofkhail
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement