nys vs dbl
T10 League 2023: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रन से दी मात
टी10 लीग 2023 के 18वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रन से हरा दिया। टेबल टॉपर्स दिल्ली बल्ले से इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। न्यूयॉर्क की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि दिल्ली का सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाया। ये दिल्ली ने इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे न्यूनतम (31) स्कोर बनाया है। न्यूयॉर्क की तरफ से गेंदबाजों के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 98 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 2 चौको 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। वहीं ओडियन स्मिथ ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये। गुरबाज़ और स्मिथ ने 63* (27) रन की साझेदारी की। दिल्ली बुल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट वसीम अकरम ने चटकाए। नवीन-उल-हक और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।
Related Cricket News on nys vs dbl
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18