T10 League 2023: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रन से दी मात
टी10 लीग 2023 के 18वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रन से हरा दिया।
टी10 लीग 2023 के 18वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने दिल्ली बुल्स को 67 रन से हरा दिया। टेबल टॉपर्स दिल्ली बल्ले से इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। न्यूयॉर्क की गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि दिल्ली का सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाया। ये दिल्ली ने इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे न्यूनतम (31) स्कोर बनाया है। न्यूयॉर्क की तरफ से गेंदबाजों के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 98 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 2 चौको 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। वहीं ओडियन स्मिथ ने 15 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाये। गुरबाज़ और स्मिथ ने 63* (27) रन की साझेदारी की। दिल्ली बुल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट वसीम अकरम ने चटकाए। नवीन-उल-हक और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स की पूरी टीम 9.3 ओवरों में 31 के स्कोर पर लुढ़क गयी। दिल्ली बुल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन रवि बोपारा ने बनाये। उन्होंने 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। न्यूयॉर्क की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 चमिका करुणारत्ने और अकील होसेन को मिले। हम्मद जवादुल्लाह, सुनील नरेन और ओडियन स्मिथ एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
दिल्ली बुल्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेम्स विंस, राइली रूसो, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), उस्मान खान, रवि बोपारा, ड्वेन ब्रावो, नवीन-उल-हक, रिचर्ड ग्लीसन, वसीम अकरम, फजलहक फारूकी।
Also Read: Live Score
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: कुसल परेरा, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम, आसिफ अली, कायरन पोलार्ड (कप्तान), ओडियन स्मिथ, सुनील नरेन, अकील होसेन, चमिका करुणारत्ने, मुहम्मद जवादुल्लाह, मार्क डेयाल।